आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के माध्यम से 24/7 फंडों को दिसंबर-पहले से राउंड-द-क्लॉक की अनुमति दी है. (OMG Click कर देखे Video, CM भूपेश बघेल ने क्या किया) यह कदम डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और मूल रूप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है. यह उन सभी को मदद करेगा जो दिन-प्रतिदिन के आधार पर बड़े मूल्य के लेनदेन करने के व्यवसाय में हैं.

कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन में आई तेजी को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इसका विस्‍तार करने का फैसला किया है. रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सेवा शुरू करने का फैसला किया है. आरटीजीएस के जरिए ज्‍यादा पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. वर्तमान में ये सुविधा सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी कार्यदिवस पर उपलब्ध होती है. वहीं, बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में ये सेवा बंद रहती है. आरबीआई अब इसको बढ़ाकर 24 घंटे करने की अनुमित दे दी है.

रिजर्व बैंक ने जुलाई 2019 में एनईएफटी आरटीजीएस चार्ज मुक्त कर दिया था, जबकि पहले उस पर चार्जेज लगते थे.