वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. परिवहन विभाग ने उन 100 बकायादारों की सूची जारी की है, जिन्होंने पिछले करीब 8 वर्षों से आरटीओ का करीब 60 करोड़ रूपए का टैक्स जमा नहीं किया है. उन वाहन मालिकों में निर्माण कार्य और मालवाहक वाहन मालिकों के नाम ज्यादा है. अब विभाग ऐसे बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.

दरअसल मालवाहक वाहन और निर्माण में लगे ठेकेदार व बिल्डरों ने कारोबार के जरिए मुनाफा कमाया, लेकिन परिवहन विभाग को टैक्स जमा नहीं किया है. विभाग ने अप्रैल 2013 से अब तक टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया था, उसके बाद भी उन्होंने टैक्स जमा नहीं किया. इन वाहन मालिकों पर 60 करोड़ 43 लाख 55 हजार रु बकाया है. जिसके चलते विभाग अब ऐसे बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायादारों की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है.

परिवहन विभाग ने 2016 से 1597 वाहन मालिकों की सूची जारी की थी, जिन पर ₹4.77 करोड़ रु बकाया था. इन वाहन मालिकों को एकमुश्त निपटान योजना का लाभ उठाने भी कहा गया, पर वाहन मालिकों ने ध्यान नहीं दिया.

2600 से अधिक बकायादारों की सूची नाम सहित देखने यहां क्लिक करें (CLICK)