अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना चेकपोस्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां आरटीओ कर्मियों पर ड्राइवरों से अवैध वसूली और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। ड्राइवरों का आरोप है कि जब उन्होंने रिश्वत देने से इनकार किया तो आरटीओ कर्मियों ने उन्हें ऑफिस में ले जाकर बेरहमी से पीटा!वीडियो के वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
हनुमना चेकपोस्ट पर आरटीओ कर्मचारियों की मनमानी और मारपीट का यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के मुताबिक “ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत” से जुड़े एक ट्रक ड्राइवर से आरटीओ कर्मचारियों ने अवैध वसूली की कोशिश की। लेकिन जब ड्राइवर ने रिश्वत देने से मना किया, तो उसकी गाड़ी खड़ी करवा ली गई और उसे ऑफिस में ले जाकर जमकर पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन वहां भी हालात बिगड़ गए। आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरटीओ कर्मियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।
इस हमले में संघ अध्यक्ष समेत तीन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई न होने से ड्राइवरों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को ड्राइवर संघ के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की।
कलेक्टर ने शिकायत पत्र प्राप्त कर एसपी को जांच और वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, संघ अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि आरटीओ विभाग की जिस स्कॉर्पियो से यह कार्रवाई की जाती है, उसका बीमा पिछले दो साल से नहीं हुआ।
ड्राइवर संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा, हम ड्राइवर लोग रोजी-रोटी के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन आरटीओ के लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि आगे कोई ड्राइवर इस तरह की हिंसा का शिकार न बने।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


