बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया 30 फीसदी प्रीमियम के साथ जबरदस्त लिस्ट हुआ और इस तरह से कंपनी के शेयर हासिल करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन शेयर बाजार में 30 फीसदी का प्रीमियम मिला है.
रुचि सोया ने शेयर मार्केट में मचाई धूम
रुचि सोया ने शेयर बाजार में शानदार आगाज करते हुए इसका खाता एफपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 855 रुपये पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यह 850 रुपये के स्तर पर खुला जिसमें इश्यू प्राइस पर 205 रुपये का प्रीमियम है. इस तरह से देखें तो कंपनी के शेयर हासिल करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 30 फीसदी प्रीमियम मिला है.
निवेशकों की हुई बंपर कमाई
रुचि सोया के FPO के जरिए जिन नए शेयरों की लिस्टिंग हुई, उन्होंने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक लिस्टिंग के बाद रुचि सोया के नए शेयर का भाव 8 फीसदी तक चढ़ा है. BSE पर लिस्टिंग के बाद ये शेयर 882.55 के लेवल तक गया और 7.77 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं NSE पर शेयर का भाव 885 रुपये तक चढ़ा.
रुचि सोया का मालिकाना हक है बाबा रामदेव के पास
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एफपीओ लिस्टिंग समारोह में योग गुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और अन्य मौजूद थे. बता दें कि रुचि सोया का मालिकाना हक बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के पास है. रुचि सोया फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर गुरुवार 24 मार्च को खुलकर 28 मार्च को बंद हुआ था. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इस ऑफर के जरिए कंपनी की 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना थी. इस राशि के लिए 6,61,53,846 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी थी.
कंपनी के पास 99 फीसदी हिस्सेदारी
खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी. पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया को खरीदा था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक