आज कल हर किसी को अपनी फैमिली के लिए एक कार की जरुरत पड़ती है, पर जब भी कार खरीदना हो तो सबसे पहले बात बजट की होती है. यहां हम आपको कम बजट में फैमिली कार के कई ऑप्शन बता रहे हैं, जो आपकी बजट में फिट बैठेगी.

Renault Triber रेनॉल्ट ट्राइबर – 7 सीटर कार

रेनॉल्ट ट्राइबर की खासियत

– माइलेज 20.0 किमी/लीटर
– इंजन 999 सीसी
– बीएचपी 71.01
– ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
– सीटें7
– सर्विस कॉस्ट Rs.2,034/yr

2021 Renault Triber prices start at Rs 5.30 lakh

रेनो ट्राइबर में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट के साथ आती है. यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछे वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) है 5 सीटर फैमिली कार

रेनॉल्ट क्विड कार के स्पेसिफिकेशन

माइलेज 22.25 किमी/लीटर
इंजन 999 सीसी
बीएचपी67.06
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
सीटें5
सर्विस कॉस्टRs.2,125/yr

बेस्ट एंट्री लेवल हैचबैक कारों की लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड जिसकी कीमत मात्र 4,49,500 रुपए से शुरु है. इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

new-kwid

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा टियागो की खास बात

प्राइस₹ 5.22 लाख onwards
माइलेज19.8 to 23.84 किमी प्रति लीटर
इंजन1199 cc
ट्रैंस्मिशनमैनुअल और एएमटी
ईंधन के प्रकारपेट्रोल और सीएनजी
बैठने की क्षमता5 सीटर

भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला टाटा टियागो हैचबैक बहुत ही किफायती दामों में अपने घर ले जा सकते है.

Tata Tiago CNG, Tigor CNG Launch in india, Price, Features detail

इसे भी देखे – Samsung Galaxy A73 5G की ब्रिकी शुरु आज शाम बुक करने पर 3000 की छूट

मारुति सुजुकी ऑल्टो कार

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की प्रमुख विशेषताएं

प्राइस₹ 3.25 लाख onwards
माइलेज22.05 to 31.59 किमी/किलोग्राम
इंजन796 cc
ट्रैंस्मिशनमैनुअल
ईंधन के प्रकारपेट्रोल और सीएनजी
बैठने की क्षमता4 और 5 सीटर
Maruti Suzuki Alto Right Front Three Quarter

मारुति सुजुकी ऑल्टो को किफायती कीमत के लिहाज से लोगो की पसंद में अब भी बेशुमार है. खास बात ये है कि ऑल्टो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के साथ आता है. ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो, 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ऑल्टो सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

DATSUN GO

डैटसन गो में क्या प्रमुख है

प्राइस₹ 4.03 लाख onwards
माइलेज19.02 to 19.59 किमी प्रति लीटर
इंजन1198 cc
ट्रैंस्मिशनमैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी)
ईंधन के प्रकारपेट्रोल
बैठने की क्षमता5 सीटर
डैटसन गो इक्सटीरियर

यह सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपए है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.

से भी देखे – आपको भी फ्री में मिल सकता है Apple iPhone 12, बस करना होगा ये काम…