अजय चतुर्वेदी, भोपाल। MP Budget Session:  मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बवाल हो गया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former Minister Jitu Patwari) ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया। 

इसे भी पढ़ेः एमपी अजब है, बहुत ही गजब हैः यहां शराब से अधिक महंगा बच्चों का दूध, बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना 

जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

– बेलगाम नौकरशाही!
– किसान भी हुआ शोषित!
– घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
– सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
– जन-जन को बना दिया कर्जदार!

@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेः MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, 9 मार्च को पेश होगा बजट, 13 बैठकों में 4518 सवालों से विधायक सरकार को घेरेंगे 

वहीं एमपीसीसी सचिव और कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ( Congress media in-charge KK Mishra) पेटलावाद विस्फोट के फैसले को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। केके मिश्रा ने कहा कि दोषी मुख्य आरोपी सहित DM,SP,SDM पर आंच तक नहीं पहुंची है। मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

@ChouhanShivraj

हर बड़े मुद्दों के मुख्य किरदारों को बचाना सरकार का शगल है!मसलन,व्यापमं,बम विस्फोटों से जुड़ी प्रज्ञासिंह ठाकुर, पेटलावाद विस्फोट आदि,फिर कहूंगा पेटलावाद की घटना,78 लोगों की मौत की दोषी राज्य सरकार व गृह विभाग है,दोषी मुख्य आरोपी सहित DM,SP,SDM पर आंच तक नहीं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus