कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: जनहित के मुद्दों को लेकर बुलाई गई ग्वालियर नगर निगम की बैठक में आज फिर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते बैठक बार-बार स्थागित होती रही। सोमवार को भी तीन बार बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी के पार्षदों ने पहले सभापति की आंसदी घेरी फिर धरना दिया। इससे भी उनकी बात नहीं मनी तो उन्होनें बैठक का बहिष्कार कर दिया।
पार्षदों का आरोप है कि निगम के बड़े पदों पर बैठे आधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। महिला पार्षदों से बदतमीजी से बात करते हैं। इस मामले में बीजेपी पार्षद निगम अध्यक्ष से कार्रवाई चाहते थे। जबकि निगम अध्यक्ष का कहना था कि जिस आधिकारी से दिक्कत है उसके नाम से निंदा प्रस्ताव लाएं। फिर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया की कोई अध्यक्ष की बात सुनने को राजी नहीं था। जिसके बाद परिषद की बैठक को मंगलवार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थागित कर दिया गया है।
18 मुद्दों को लेकर बुलाई गई है बैठक
बता दें कि ग्वालियर में बीजेपी नगर निगम में विपक्ष की भूमिका में है। ऐसे में बीजेपी के पार्षदों ने निगम की अभायचित बैठक यानि की विशेष सम्मेलन 18 मुद्दों को लेकर बुलाया गया है। यह बैठक लगातार 2 महीने से चल रही है। कुछ मुद्दों पर सहमती बन गई है, लेकिन अब तक कुछ मुद्दों पर लगातार टकराव हो रहा है। इसलिए बैठक 2 महीने से ज्यादा खींच चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक