शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पेश हुए लेखानुदान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि लेखानुदान बजट ‘थोथा चना, बाजे घना’ मात्र बनकर रह गया है। इस अंतरिम बजट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार के खाने के दांत और हैं और दिखाने के कुछ और हैं।

कमलनाथ ने एक्स पर लिखा-मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पेश लेखानुदान वित्तीय औपचारिकता यानी “थोथा चना, बाजे घना” मात्र बनकर रह गया है। वित्त मंत्री ने भाजपा के घोषणापत्र के वादे पूरे करने की कार्ययोजना तो दूर नियत तक का संकेत नहीं दिया। इस अंतरिम बजट से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार के खाने के दांत और हैं और दिखाने के और। भाजपा जो बातें भाषणों और विज्ञापनों में करती है, उनका कोई जमीनी आधार नहीं है। लेखानुदान से प्रदेश की जनता को निराशा हुई है।

टंट्या मामा के मुद्दे पर सदन गरमाया: बीजेपी ने कहा- Congress ने टंट्या मामा को बताया था लुटेरा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

मोहन सरकार ने पेश किया लेखानुदान

आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन था। आज विधानसभा में मोहन यादव सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद यह सरकार का पहला बजट सत्र है। विधानसभा के मानूसन सत्र में मोहन सरकार वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H