राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन था। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने विकास को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाए। विधानसभा में चौथे दिन जमकर हंगामा हुआ। टंट्या मामा के मुद्दे पर भी पक्ष विपक्ष में टकराव की स्थति देखने को मिली। सदन में जमकर गहमागहमी हुई।

कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया की कांग्रेस ने टंट्या मामा को लुटेरा कहा था। वहीं कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही है। क्या कांग्रेस अब बीजेपी के इतिहास पर चलेगी? वहीं कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने कहा कि किस इतिहास में लिखा है कि कांग्रस ने टंट्या मामा को लुटेरा कहा है? इस दौरान बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर भी टिप्पणी हुई।

Farmers protest: किसान आंदोलन को लेकर एमपी में खुफिया विभाग अलर्ट, हिरासत में 150 नेता, विवाद का VIDEO वायरल

बीजेपी ने NCERT की पुस्तकों का दिया हवाला

बीजेपी विधायकों ने NCERT की पुस्तकों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर यह आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है कि NCERT की किताब इतिहास का प्रमाण नहीं है। शब्दों को विलोपित करने की मांग को लेकर विपक्ष सदन के बाहर आ गया और सदन से बाहर आकर जमकर नारेबाजी की।

भोपाल में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग: उप नेता प्रतिपक्ष बोले- सदन में शिवराज का जिक्र नहीं, सिर्फ मोदी-मोदी होता है

जानिए कौन थे टंट्या मामा

1840 में खंडवा जिले के बडदा गांव में जन्मे टंट्या भील का वास्तविक नाम तांतिया भील था, लेकिन कम उम्र से ही अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ने के कारण उनका नाम टंट्या पड़ गया. क्रांतिकारी स्वभाव के कारण उनका यह नाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया। क्रांतिकारी सोच के कारण 1857 के नायक तात्या टोपे उनके आदर्श बन गए। टंट्या मामा ने उनसे ही गुरिल्ला युद्ध की रणनीति सीखी। उन्होंने उसी रणनीति से अंग्रेजों को छकाया। उनकी ट्रेनों को लूटना सीखा और लूट का सामान गरीबों में बांटने लगे। आदिवासी समूह से ताल्लुक रखने वाले टंट्या ने अपनी रणनीति से अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H