सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर पालिका निगम के वार्ड में उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई, लेकिन ठंड की वजह से सुबह 11 बजे मतदान केंद्रों पर लोगों का पहुंचना शुरू हुआ। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो युवकों को पकड़ा और बीजेपी पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। हंगामा देखकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई।
सिंगरौली नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 34 में उपचुनाव के मैदान में तीन उम्मीदवार है। जिनमें बीजेपी-कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं वोटिंग से एक दिन पहले बुधवार की रात भी राजनीतिक माहौल गरम रहा। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर मतदाताओं को पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय उपचुनाव के रिजल्ट जारी: सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद कांग्रेस ने लहराया परचम, पार्षद पद पर बीजेपी का दबदबा
बताया जा रहा है कि रात 11 बजे विंध्यनगर परिसर में कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह और उनके कार्यकर्ताओं ने नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे की गाड़ी का घेराव किया। इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामा हुआ। इसकी सूचना मिलते तहसीलदार सविता यादव मौके पहुंची और स्थिति को संभाला। इन घटनाओं के बाद भी मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई। आपको बता दें कि उपचुनाव का रिजल्ट 3 जनवरी को घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दमोह में उपचुनाव का बहिष्कार: SDM को दिया आवेदन, ये है ग्रामीणों के गुस्से की वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


