टुकेश्वर लोधी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां अपने-अपने दावेदारों पर मंथन कर रही है. भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद प्रत्याशी चयन को लेकर जो विरोध हुआ था ठीक उसी प्रकार कुछ दिन पहले भाजपा की दूसरी संभावित सूची जारी होने के बाद एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. पहले धरसींवा के कार्यकर्ताओं ने संभावित पैराशूट प्रत्याशी का विरोध किया और अब आरंग में भी संभावित पैराशूट प्रत्याशी का विरोध होने लगा है.
गुरुवार को आरंग के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए. बीजेपी कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए आरंग के हाई स्कूल मैदान से कॉलेज चौक तक पैदल मार्च कर संभावित पैराशूट प्रत्याशी का विरोध करते हुए नजर आए. दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संभावित संभावित प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है.
CG BREAKING : जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल
बीजेपी की दूसरी संभावित लिस्ट में आरंग विधानसभा से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास के बेटे गुरु खुशवंत साहेब का नाम शामिल है. गुरु खुशवंत साहेब भी भाजपा में शामिल होने के बाद से क्षेत्र का सघन दौरा कर भाजपा के लिए प्रचार कर रहें है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि जिन्होंने लंबे समय से पार्टी के लिए काम किया और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ऐसे नेता को ही आरंग विधानसभा से टिकट मिलना चाहिए न कि कुछ माह पहले भाजपा में शामिल हुए व्यक्ति को.
कार्यकर्ताओ का आरोप है कि जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत किया उन्हें टिकट न मिलना कार्यकर्ताओ के साथ छल होगा. विरोध प्रदर्शन में आरंग विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक