शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त बवाल मच गया जब जल संसाधन विभाग में निकाली गई दिव्यांगों की भर्ती को निरस्त कर दिया। विभाग में सहायक ग्रेड 3 की भर्ती के लिए दिव्यांगों को इंटरव्यू के लिए भोपाल बुलाया गया था लेकिन अचानक उन्हें जानकारी दी गई कि इंटरव्यू को निरस्त कर दिया गया है जिसके बाद अभ्यर्थी नाराज हो गए। इसके बाद सभी ने मिलकर PHE ऑफिस में जमकर हंगामा किया और भर्ती बहाल करने की मांग की। साथ ही अधिकारियों के गाड़ी के सामने आकर उन्हें कार्यालय में घुसने से भी रोक दिया। 

बीजेपी नेता की पिटाईः घर में घुसकर जमकर पीटा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

दिव्यांगों ने विभाग पर अचानक भर्ती निरस्त करने का आरोप लगाते हुए विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट से भर्ती बहाल करने की मांग की। उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि बिना कारण भर्ती निरस्त करने वालों पर भी कार्यवाही की मांग की। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया। 

दरअसल जल संसाधन विभाग ने अप्रैल में दिव्यांगजन सहायक ग्रेड 3 के कुल 35 पोस्ट निकाले थे जिसके बाद सभी को आज सोमवार वॉक इन इंटरव्यू के लिए भोपाल बुलाया गया। अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो उन्हें एक नोटिस दिखाई दिया जिसमें भर्ती निरस्त करने की जानकारी लिखी हुई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों का पारा हाई हो गया और उन्होंने अधिकारियों से इसका जवाब मांगा। साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भी इसे बहाल करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H