Controversy On Bihari Word In Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों ‘बिहारी’ शब्द को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तान की सिंध विधानसभा (Sindh Assembly) में बिहारी को लेकर जमकर वार-प्रतिवार चल रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की सिंध असेंबली में ‘बिहारी’ शब्द को लेकर जमकर बवाल हुआ। दरअसल, पाकिस्तानी नेताओं ने विधायक सैयद एजाज उल हक (Syed Ejaz ul Haque) के बिहारी मूल (Bihari Origin) होने का मजाक उड़ाया। इसके बाद उन्होंने ऐसा जबरदस्त भाषण दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की असेंबली में विधायक सैयद एजाज उल हक उस वक्त गरज पड़े, जब ‘बिहारी’ शब्द को अपमानजनक तरीके से बोला गया और उसका मजाक उड़ाया गया। इसके बाद उन्होंने सिंध के विधायकों को ऐसा जोरदार तर्क दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। यूं कहें कि ये एक ‘बिहारी’ पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ गया।
अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा, ‘बिहारी कोई गाली नहीं है। बिहारी वो हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान वजूद में आया। उन्होंने सदन में गरजते हुए कहा, ‘जितना तुम्हारे पास है ना, उतना तो हम छोड़कर आए थे। विधायक सैयद ने आगे कहा, ‘जिस बिहारी लब्ज को आप गाली बता रहे हैं, गैर कानूनी तारीक-ए-वतन कह रहे हैै। ये मत भूलें कि बिहारियों ने ही नारा लगाया था बंट कर रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान।
बिहारियों ने पाकिस्तान बनाया
बता दें कि सिंध के विधायक सैयद एजाज उल हक (Syed Ejaz ul Haque) बिहारी मूल के हैं। सैयद एजाज 2024 से सिंध असेंबली के सदस्य हैं। सिंध प्रांत की राजधानी कराची है, जहां सबसे अधिक बिहारी मुसलमान रहते हैं। पाकिस्तानी नेता उन्हें बिहारी-बिहारी कहकर मजाक उड़ाते हैं। इसी बात पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बिहारी शब्द को लेकर जोरदार भाषण दिया।
पाकिस्तान में बिहारी मुस्लिम बोलने का क्या मतलब है
आजादी के बाद बिहार के रहने वाले मुसलमान भारत से तब के पश्चिमी पाकिस्तान (पाकिस्तान) और तब के पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए। वहां उन्होंने अपनी रोजी-रोटी चलाई। पाकिस्तान में इन लोगों को अब बिहारी कहा जाने लगा है। पाकिस्तान में बिहारी मुसलमान भाषाई, सांस्कृतिक और वंशावली रूप से बिहारी के रूप में पहचाने जाते हैं। ये सभी सुन्नी मुस्लिम हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक