लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। सदन में ब्रजेश पाठक के बयान पर विपक्ष बुरी तरह भड़क गया। हंगामा इतना बढ़ा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदन से निकलना पड़ा। दरअसल, डिप्टी सीएम ने मुलायम यादव के द्वारा अतीत पर की गई एक टिप्पणी का उल्लेख सदन में किया और कहा कि नेताजी की हर बात मानते हैं ना?, लड़कों से गलती हो जाती है बात भी मानेंगे। यह सुनते ही समाजवादी पार्टी के सारे नेता भड़क गए।

READ MORE : ‘श्रद्धालुओं को साफ पानी तक नहीं दे पाए…’, शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा को घेरा, बोले- महाकुंभ हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बताए

सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सहित सभी विपक्षी नेताओं ने डिप्टी सीएम मांफी मांगने की बात कही। दो बजे के बाद चर्चा में सीएम योगी जुड़ सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि नेताजी का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान ! बेशर्म स्वास्थ्य मंत्री माफी मांगों, माफी मांगों !उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेताजी का नाम लेकर गलत टिप्पणी करने पर देश से माफी मांगे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।

READ MORE : महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु, तभी तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 10 हुए घायल

सपा ने आशा बहनों को लेकर सवाल पूछा

सदन में सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार से आशा बहनों को लेकर सवाल पूछा। सपा नेत्री ने कहा कि आशा बहनों का मोल मंत्री शायद आपका विभाग समझ नहीं पा रहा है, आशा बहनें हीरा हैं। सरकार जो बजट लेकर आई है, उसमें हमारी आशा बहनों के लिए कुछ भी नहीं है।