वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। जिले में एक बार फिर से धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एक प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव का है।


जानकारी के अनुसार, रविवार को कुछ हिंदू संगठनों को जैसे ही जानकारी मिली कि सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण की संदिग्ध गतिविधियां चल रही है, तो वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के माध्यम से मौके पर नशा मुक्ति का झांसा देकर धर्मांतरण के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा था।
इस बीच जब विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई तो पुलिस की टीम भी पहुंची और मौके का जायजा लिया। इसके बाद सकरी पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक की गई और मामले की जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें