शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को बच्चों की छुट्टी दिए जाने पर सियासी बवाल मच गया है। मामले को लेकर बीजेपी ने मुल्ला मौलवी पर हमला बोला है वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा- अभी मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। मामले को लेकर कलेक्टर से बात करूंगा, ऐसा है तो बहुत गलत हुआ है।

जेल जाना पड़ेगा और स्कूल की मान्यता खतरे में पड़ जाएगी

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- अंजुमन इस्लामिया स्कूल के कर्ताधर्ता मुल्ला मौलवी को हम कह देना चाहते हैं। प्राइवेट स्कूल होने का मतलब यह नहीं है कि आपके बाप का राज चल रहा है। छुट्टी में परिवर्तन स्कूल शिक्षा विभाग तय करेगा, मुल्ला मौलवी अपने स्तर पर छुट्टी तय नहीं कर सकते है। बाबा साहब का संविधान पढ़िए कानून का सम्मान करिए।

मान्यता के नियमों का पालन करें

आपकी शुक्रवार की छुट्टी आप ही निरस्त करिए नहीं तो जेल जाना पड़ेगा, स्कूल की मान्यता खतरे में पड़ जाएगी। अपना स्कूल, अपनी दुकान, अपनी अपनी डफली, अपना राग गाने लग जाएंगे तो पता ही नहीं चलेगा स्कूल लग कब रहा खुल कब रहा है। मान्यता के नियमों का पालन करो अन्यथा स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर आपको जेल भेजा जा सकता है।

मजहब अपने अंतर्गत संविधान बनाता है

मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- कोई धर्म कोई मजहब अपने अंतर्गत संविधान बनाता है उसके अनुसार चलता है। इतवार छुट्टी हो या शुक्रवार छुट्टी हो कोई एक दिन छुट्टी होना चाहिए। कुछ को लगता है संडे छुट्टी हो, इस धर्म को लगता है जुम्मे की नमाज है तो शुक्रवार छुट्टी हो। एक राजनीतिक दल का इतना विरोध नहीं होना चाहिए। यह यदि अपराध लग रहा है तो केस बना दो, विरोध करना किसी भी धर्म का।

संविधान में कहां लिखा है

हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद करना भाजपा का काम हो गया है। इसके अलावा भाजपा के पास कोई काम नहीं है। बात हिन्दू मुसलमान की नहीं है। प्राइवेट स्कूल है कौन सी सरकार ने यह डिक्लेयर किया है कि संडे की छुट्टी होगी। या संविधान में बीजेपी वाले बता दें मुख्यमंत्री बता दें तुम्हारे संविधान में लिखा हो प्राइवेट हो या सरकारी संडे ही छुट्टी रहेगी। जुम्मे की नमाज पांच टाइम पढ़नी पड़ती है उनको लगता है संडे के बजाय शुक्रवार को छुट्टी ले सकते है तो ले।

अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल संडे को लगेगा

कुमार इंदर जबलपुर। अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन ने आदेश निकाला है कि अब संडे को अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल लगेगा। संडे की जगह शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी रहेगी। अंजुमन इस्लामिया प्रबंधन के आदेश पर मुजम्मिल अली, महामंत्री, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। अंजुमन इस्लामिया प्रबंधन के आदेश को तालिबानी-पाकिस्तानी आदेश बताया है।

कमेटी पर कार्रवाई की मांग

अंजुमन इस्लामिक वक्फ कमेटी पर कार्रवाई की मांग की है। वक्फ कमेटी अंजुमन इस्लामिया स्कूल का संचालन करती है। अंजुमन इस्लामिया स्कूल मढाताल में स्थित 117 वर्ष पुराना हैं। अंजुमन के बाकी 5 स्कूलों की भी शुक्रवार को छुट्टी रहती है। संडे के दिन पांचों हिंदी मीडिया स्कूल हाफ टाइम लगते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H