लखनऊ। लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट से पहले प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशभर में पूजा-यज्ञ शुरू हो गया है। वाराणासी में नरेंद्र मोदी की जीत के लिए महामृत्युजंय मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। तो वहीं प्रयागराज में किन्नरों ने Narendra Modi को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए महायज्ञ किया है। इस दौरान पीएम की तस्वीर की आरती भी उतारी गई।
काशी के महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक
काशी के महामृत्युंजय मंदिर में ज्ञानवापी मामले के सभी पक्षकार और अधिवक्ताओं की तरफ से रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ बाबा का दुग्धाअभिषेक और जलाभिषेक किया गया। इस दौरान पक्षकारों और अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार एग्जिट पोल में स्पष्ट हो रहा है कि BJP और NDA को 400 सीट हासिल हो रही है, ठीक वहीं परिणाम अब नतीजे में भी परिवर्तित हो। यही कामना है।
प्रयागराज में किन्नरों ने किया महायज्ञ
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रयागराज में किन्नरों ने किया महायज्ञ किया। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने इस महायज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने महाआरती भी की गई। किन्नर समुदाय ने PM मोदी के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की भी आरती की।
पीएम मोदी को दिया आशीर्वाद
इस दौरान अग्नि कुंड में हवन की आहुदी दी गई। पूरा शहर स्वाह की ध्वनि से गूंज उठा। पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ संपन्न हुआ। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने कहा कि हवन यज्ञ के माध्यम से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए किन्नरों ने उनको आर्शावाद दिया।
तीसरे चरण की वोटिंग से पहले भी किया था महायज्ञ
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब किन्नर समाज ने नरेंद्र मोदी की जीत और उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए यज्ञ पूजन किया हो। इससे पहले तीसरे चरण की वोटिंग से पूर्व 1 मई को भी किन्नरों ने प्रयागराज में मोदी सरकार की जीत के लिए महायज्ञ का आयोजन किया था।
लखनऊ में मतगणना के दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: इन रास्तों से जाने से बचें, यहां देखिए रूट मैप
देश में लोकसभा इलेक्शन की वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों का एग्जिट पोल आया। जिसमें एनडीए को एक बार फिर प्रचंड बहुमत बनाती दिख रही है। Exit Poll के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन 370 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। हालांकि यह एक अनुमान है। अंतिम परिणाम 4 जून को सामने आएंगे। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल के अनुमान कितना सही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक