बिलासपुर– बिलासपुर में आयोजित होने जा रहे रुद्रातिरुद्र महायज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते शहर में लंबे समय से कोई धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहा था, जिससे धर्म प्रेमी निराश थे. लेकिन जगद्गुरु स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले रुद्रातिरुद्र महायज्ञ ने धर्मप्रेमियों में उत्साह का वातावरण निर्मित कर दिया है.
रुद्रातिरुद्र महायज्ञ से पहले आज शहर में नगर निमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया ,जिसका बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ भव्य स्वागत किया. इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि बिलासपुर में होने वाले बहुत बड़े धार्मिक कार्यक्रम रुद्रातिरुद्र यज्ञ के लिए नगर निमंत्रण शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गई, जिसका भव्य स्वागत शहर के सभी चौक चौराहों में नागरिकों के द्वारा किया गया.
शैलेष पांडेय ने बताया कि आज श्री श्री 108  शारदानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से और दूर दूर से पधारे सभी संतो की उपस्थिति में शोभा यात्रा निकाली गई. इस अवसर में कोतवाली के पास शहर विधायक शैलेश पाण्डेय उनके साथ पार्षद जुगल गोयल, रामा बघेल, भास्कर यादव, शहजादी कुरेशी, एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, बंटी गुप्ता, काशी रात्रे. सुबोध केशरी,अज़रा खान,मनोज शुक्ला. विनय शुक्ला, सुदेश दुबे, रिंकू छाबडा,शास्वत तिवारी, संकल्प तिवारी और साथी रेहान खान, सुल्तान, अजय काले,लल्ला सोनी, करम गोरख, नवल शर्मा, सतीश गोयल और सभी कांग्रेस के सम्मानीय साथी उपस्थित थे.