Rules to keep Gangajal at Home: हिंदू धर्म में गंगाजल को अत्यंत पवित्र माना गया है. इसे देवी गंगा का स्वरूप माना जाता है, इसलिए घर में इसे सही विधि और नियमों के अनुसार रखना बहुत जरूरी होता है. शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि गंगाजल को सही तरीके से न रखा जाए तो उसका आध्यात्मिक प्रभाव कम हो सकता है. आइए जानते हैं घर में गंगाजल रखने का सही तरीका.
Also Read This: 23 साल बाद Makar Sankranti पर बनने जा रहा शुभ संयोग, जानिए कब है संक्रांति …

Also Read This: आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर के भीतर ठुमके लगाना पड़ा भारी, 5 कर्मचारियों पर FIR
सही पात्र में रखें: गंगाजल हमेशा तांबे, पीतल, चांदी या कांच के बर्तन में ही रखें. प्लास्टिक या लोहे के बर्तन में गंगाजल रखना अशुद्ध माना जाता है. बर्तन साफ होना चाहिए और उसका उपयोग केवल गंगाजल रखने के लिए ही करें.
गंगाजल रखने की सही जगह: गंगाजल को घर के मंदिर या पूजा स्थान में ही रखें. इसे कभी भी जमीन पर न रखें. बाथरूम, रसोई या शयनकक्ष में गंगाजल रखना उचित नहीं माना जाता.
Also Read This: युवक से 18 लाख रुपये की साइबर ठगी, खुद को बताया था बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खास
ढककर रखें: गंगाजल के पात्र को हमेशा ढककर रखें, ताकि उसमें धूल या कोई अशुद्धता न जाए. ढक्कन साफ होना चाहिए और समय-समय पर पात्र को धोना भी जरूरी है.
इस्तेमाल के नियम: गंगाजल का उपयोग पूजा, हवन, व्रत, संस्कार और शुद्धिकरण के लिए ही करें. बिना स्नान किए या अशुद्ध अवस्था में गंगाजल को हाथ न लगाएं. बचा हुआ गंगाजल नाली में न बहाएं. जरूरत न हो तो इसे किसी पौधे की जड़ में डाल सकते हैं.
Also Read This: सकट चौथ 2026: सकट चौथ का व्रत रखती हैं? तो ये गलतियां करने से बचें, ताकि सेहत न हो खराब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


