लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर ‘रन फॉर जी-20’ वॉकाथन व मिनी मैराथन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ. सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर वॉकाथन रवाना की. CM आवास से केडी सिंह स्टेडियम तक वॉकाथन हुआ. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा है, यह तेरा है, यह बहुत छोटी सोच होती है. भारत की सनातन सोच पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानने की रही है. जी-20 की अध्यक्षता करने के साथ भारत के पास उस सनातन सोच को उजागर करने का अवसर आया है. हम सभी को अपनी सामर्थ्य दिखाने का अवसर है. उन्होंने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

योगी ने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह व उमंग के साथ आयोजित कर रहा है. इस अवसर पर हमारे सामने अनेक उपलब्धियां भी प्राप्त होती हुई दिखाई दे रही है. आज दुनिया यह मान रही है कि वैश्विक संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया को मौजूदा संकट से उबार सकता है.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर उमड़ा जनसैलाब; 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, तस्वीरों में देखिए नजारा…

सीएम योगी ने कहा कि भारत की उस पवित्र भावना ‘अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्’ को आम जनमानस के कल्याण के लिए लगा सकता है, जो कभी भारतीय मनीषा ने सोचा था. उन्होंने कहा कि जी-20 दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं, जहां दुनिया की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी निवास कर रही हैय इन देशों का दुनिया के 75 प्रतिशत व्यापार तथा 85 प्रतिशत GDP पर अधिकार है.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के 90 प्रतिशत इनोवेशन, रिसर्च तथा पेटेन्ट पर जी-20 के देशों का अधिकार है. दुनिया के इन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज भारत को प्राप्त हुआ है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. दुनिया उत्साह, उमंग तथा आशाभरी निगाह से भारत की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की भावना को ध्यान में रखकर, भारतीय मनीषा की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को सोच को चरितार्थ करने का अवसर भारत के पास आया है.

इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या : पूरे दिन करना होता है मौन व्रत का पालन, सारे दुर्योगों का विनाश करने के लिए करें ये काम …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus