इंदौर. मध्यप्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. रेल की पटरियों पर क्रैक होने के बावजूद किसी की नजर इस पर नहीं गई. क्रैक ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ती रही. जिसके चलते बड़ा हादसा हो सकता था. इस बात की जानकारी होने के बाद रेलवे ने यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड कम कर इस ट्रैक से ट्रेनें गुजारने का फैसला लिया.

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के मंगलिया के पास रेल लाइन क्रैक हो गई थी. जिस पर एक के बाद एक ट्रेनें गुजरती रही लेकिन राहत की बात यह थी कि इस दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं हुई. यदि समय रहते इस क्रैक ट्रैक पर रेलवे  कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था.

रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी होने के बाद हादसे को रोकने के लिए यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम कराया गया. अब इस रेल ट्रैक पर 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है. जिसके चलते इंदौर आने वाली सभी गाड़ियां प्रभावित हो रही हैं. वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद अब रेल विभाग इस ट्रैक में क्रैक की वजहों की जांच करवा रही है. रेलवे ने एहतियात बरतते हुए विशेष रूप से एक कर्मचारी की तैनाती उस स्थान पर की है जहां क्रैक हुआ है.

देखिये वीडियो..

https://youtu.be/i3SColzzaN0