शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने कुख्यात ईरानी गैंग पर एक और सटीक वार किया है। लंबे समय से शहर और आसपास के जिलों में बाइक चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग सदस्य रूपेश आहिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी रूपेश आहिर को गिरफ्तार किया है।
READ MORE: गर्ल्स हॉस्टल में डर का साया: छात्राएं लापता, क्लास रूम का अश्लील डांस वीडियो वायरल, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर डरे सहमे परिजन
पुलिस के अनुसार, रूपेश आहिर काला ईरानी गैंग से जुड़ा हुआ था और बाइक चोरी तथा मोबाइल स्नैचिंग में माहिर माना जाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों की कुल 10 चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।पुलिस ने आरोपी के पास से 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपये है। ये वाहन विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे और गैंग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।
READ MORE: भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: भौरी जोड़ के पास 3-4 कारों की आपस में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, ट्रैफिक हुआ जाम
यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर मिली। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से गैंग के इस सदस्य को ट्रेस किया गया। फिलहाल पूछताछ जारी है और अन्य गैंग सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि ईरानी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


