कोरबा. दीपावली पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलांए गोबर से आकर्षक ईको फ्रेंडली दीये बनाकर बाजार में आ रहे चाइनीज दीयों को टक्कर दे रही है. कोरबा जिले में कटघोरा जननी महिला संकुल संगठन द्वारा बनाए गए गोबर के दीयों की बाजार में काफी मांग बढ़ गई है.

कोरबा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कटघोरा विकासखंड में जननी महिला संकुल संगठन की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रही है. कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से इन महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. इसके बाद समूह की महिलाओं ने नवाचार करते हुए गोबर से आकर्षक दीये तैयार कर दीये में तुलसी और गेंदा फूल के बीच भीक डाल रही हैं.

कलेक्टर झा ने बताया कि इन दीयों के उपयोग के बाद उसे गार्डन में रख देने से जहां गोबर से बने दीये मिटटी के साथ मिलकर खाद का काम करेगा. वहीं दीये में डाला गया बीज एक पौधा के रूप में भी तैयार होगा. कलेक्टर संजीव झा ने महिला समूह की दीदियों के इस नवाचार की सराहना करते हुए दीयों की बाजार में काफी मांग होने की भी बात बताई. ऐसे में रक्षाबंधन के बाद अब दीपावली में महिला समूह की दीदियां आकर्षक फूल के बीज वाली गोबर के ईको फ्रेंडली दीये बनाकर बाजार में आ रहे चाइनीच दीये को न केवल टक्कर दे रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार कर रही है.