दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना के संकट का सामना कर रही है। इस बीच रूस पूरी दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है।
रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन ने एक नए बयान के जरिए बताया कि उनके देश ने कोरोना वायरस की दूसरी वैक्‍सीन भी तैयार कर ली है। पुतिन ने रूस की दूसरी कोरोना वायरस वैक्‍सीन को एक ‘ग्रेट ड्रग’ करार दिया है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दूसरी वैक्‍सीन, रूस द्वारा विकसित की गई पहली कोरोना वैक्सीन स्‍पूतनिक फाइव के साथ कंपिटीशन में होगी।
गौरतलब है कि इस 11 अगस्‍त को रूस के राष्‍ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन के बनाए जाने का ऐलान कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी। पुतिन ने बताया था कि उनके देश ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्‍सीन तैयार कर ली है और पहला इंजेक्शन उनकी बेटी को दिया गया है। रूस की पहली कोरोना वैक्‍सीन को स्‍पूतनिक फाइव नाम दिया गया है। अब रूसी राष्ट्रपति ने जानकारी दी है कि उनके देश ने कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। जो वाकई में बड़ी उपलब्धि है।