Igor Kirillov Died In Moscow Blast: रूस (Russia) के न्यूक्लियर प्रोग्राम (Nuclear Program) के चीफ इगोर किरिलोव की मॉस्को के एक धमाके में मौत हो गई है। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बेहद करीबी माने जाते थे। यह धमाका राष्ट्रपति भवन से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। किरिलोव को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेस का चीफ बनाया गया था। वे रूस के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियार जैसे विभागों के चीफ रह चुके थे।

दुपट्टा खींचा, स्तन टच किया और… सड़क पर छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला फिरोज अली गिरफ्तार, 10 हजार का इनाम था घोषित 

कहा जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम लगाकर गोर किरिलोव को मारा गया है। ब्लास्ट इतना जबरदस्थ था कि मास्को का आसमान धुंआ-धुंआ हो गय़ा। इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Justin Trudeau को बड़ा झटका: डिप्टी PM क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन यह महिला, जिसने एक झटके में बढ़ा दी कनाडा PM की मुसीबत- Chrystia Freeland Resign

BBC के मुताबिक जनरल किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त नजदीक में ही पार्क स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले बताया है कि किरिलोव की हत्या यूक्रेन ने कराई है। वहीं यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक किरिलोव की हत्या यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस (SBU) ने कराई है।

बंद कमरे में गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, देखते ही पति का खौल उठा खून, फिर युवक को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत

सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और खून से सने हुए दो शव मलबे के बीच पड़े हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल के विरोध पर किरेन रिजिजू का पलटवार, कांग्रेस से पूछा- क्या नेहरू जी असंवैधानिक थे?- Kiren Rijiju On One Nation One Election

धमाके से 4 मंजिल तक खिड़कियों के कांच टूटे

धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत की 4 मंजिल ऊपर तक खिड़कियों के कांच टूट गए। UN टूल के मुताबिक 300 ग्राम TNT विस्फोटक से करीब 17 मीटर (55 फीट) दूरी पर मौजूद कांच की खिड़की भी टूट सकती है। इसके अलावा यह विस्फोटक 1.3 मीटर दूर मकान को भी धमाके में नुकसान पहुंचा सकता है। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि उनकी हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा।

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m