नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं. इस अवसर पर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 का मॉडल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे, वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण को लेकर करार हो सकता है.

बता दें कि 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स बैठक के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह पहली बैठक होगी. इस शिखर सम्मेलन में रक्षा मामलों सहित कई महत्वपूर्ण मामलों चर्चा की जाएगी. इस अवसर पर वर्ष 2018 में रूस के साथ हुए सौदे के तहत एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की आपूर्ति शुरुआत को यादगार बनाने उसका मॉडल भेंट किया जाएगा. इसके साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस भारत को नवीनतम एयर डिफेंस सिस्टम S-500 भी ऑफर कर सकता है.

इसके अलावा रूस और भारत के बीच रूस की डिजाइन की हुई एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण को लेकर समझौता होगा. यह राइफल मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में एक नई फैक्ट्री में बनाई जाएगी. दोनों देश राइफलों की संख्या, कीमत और निर्माण प्रक्रिया के सौदे की शर्तों पर सहमत हुए हैं. यह सौदा होने के बाद 10 साल तक भारत सशस्त्र बलों के लिए AK-203S मॉडल की 6,014,427 राइफलों का निर्माण किया जाएगा.