SA T20 League Schedule 2025 : साउथ अफ्रीका टी20 लीग के तीसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है.
क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने SA20 के तीसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब जल्द ही चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. अगले यानी जनवरी में इस लीग का तीसरा सीजन शुरू होगा, जिसमें हेनरिक क्लासेन से लेकर एडिन मार्करम जैसे स्टार जलवा दिखाएंगे. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच होगा. ये मैच 9 जनवरी 2025 का होगा.
ग्रुप स्टेज में हर टीम खेलेगी 10-10 मैच (SA T20 League Schedule 2025)
SA20 के तीसरे सीजन के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मिलकर 34 मैच खेलेंगी. हर टीम को 10-10 मैच खेलना होगा. इसके बाद आगे का सफर तय होगा. ग्रुप स्टेज की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. जहां दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें एलिमिनेटर, क्वालीफायर में भिड़ना होगा. फिर फाइनल खेला जाएगा.
SAT20 की सभी टीमें कौन-कौन हैं?
- सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन
- एमआई केपटाउन
- पार्ल रॉयल्स
- डरबन सुपर जायंट्स
- प्रिटोरिया कैपिटल्स
- जोबर्ग सुपर किंग्स
8 फरवरी को होगा फाइनल
8 फरवरी को SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल यानी खिताबी मैच होगा. अगर किसी वजह से यह मैच नहीं हो पाता तो वो रिजर्व डे यानी 9 फरवरी को खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक