Matthew Breetzke world Record: शानदार आगाज किसे कहते हैं ये साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर Matthew Breetzke से सीखिए, जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली 4 पारियों में गेंदबाजों का भूत बन दिया. वो 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह उनके लिए वनडे करियर का ड्रीम स्टार्ट है, जिसका सपना हर एक बल्लेबाज देखता है.

Matthew Breetzke world Record: क्रिकेट की दुनिया में एक नए बल्लेबाज की एंट्री हुई है. जिसका नाम है मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke). दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ने वनडे करियर की शुरुआत कुछ ऐसे की है, जैसे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई हो. वनडे करियर के पहले 4 मैचों में उसने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है कि हर तरफ सिर्फ उसकी ही चर्चा है. ये खिलाड़ी अब पूरी दुनिया में पहले चार मैचों में सबसे ज्यादा 378 रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा. पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के नाम था, उन्होंने 280 रन किए थे, लेकिन अब ब्रीट्ज़के उनसे कहीं आगे निकल गए हैं.

डेब्यू में खेली थी 150 रनों की पारी

ये वही मैथ्यू ब्रीट्ज़के हैं, जिन्होंने डेब्यू मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की यादगार पारी खेली. करियर के पहले मैच में ही शतक ठोक देना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन ब्रीट्ज़के ने इसे हकीकत में बदल दिया. पहले मैच में 150 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. करियर के दूसरे वनडे में उन्होंने पाकिस्तान जैसी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने 83 रन ठोके. फिर तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. अब चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाकर ये साबित कर दिया कि कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि उनके पास क्लास है.

4 मैचों में बना दिए 378 रन

चार मैचों में 50 प्लस करके उन्होंने ये भी बताया कि वो इस वक्त रन मशीन बने हुए हैं. वह चार मैचों में कुल 378 रन बना चुके हैं. औसत 94.50 और स्ट्राइक रेट 103.27 है. यह आंकड़े किसी अनुभवी खिलाड़ी के भी करियर को सजाने के लिए काफी हैं, लेकिन ब्रीट्जके ने इसे शुरुआत में ही हासिल कर लिया. इस बैटर को रोकना बॉलर्स के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटरमैथ्यू ब्रीट्ज़के ने न्यूीजलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के सामने यह रन बनाए हैं. वो 54 साल के इतिहास में वनडे क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चार वनडे मैच में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. इन आंकड़ों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले सालों में मैथ्यू ब्रीट्ज़के का नाम दुनिया के बड़े बल्लेबाजों की सूची में होगा.

ब्रीट्जके के पहले चार वनडे मैच इस तरह रहे हैं

  • 150(148) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर
  • 83(84) बनाम पाकिस्तान, कराची
  • 57(56) बनाम ऑस्ट्रेलिया, केर्न्स
  • 88(78) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैके

मैच का हाल (AUS vs SA 2nd ODI Match Score)

मैथ्यू ब्रीट्ज़के की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच भी जीत लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट पर 277 रन किए थे, फिर ऑस्ट्रेलिया को 193 रनों पर समेट दिया. पूरी टीम 37.4 ओवरों में सिमट गई. जीत के हीरो लुंगी एनगिडी रहे, जिन्होंने 8.4 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट निकाले और कंगारू टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H