SA vs AUS World Cup 2023: भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) से कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में हो रही है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 24 रन के स्कोर पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. हालांकि, डेविड मिलर (David Miller) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने मिलकर पारी को संभाला, जिससे टीम 200 रनों के स्कोर की ओर अग्रसर है. लेकिन, मैच में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) अपने खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
बता दें कि, पूरे टूर्नामेंट में बावुमा का बल्ला खामोश रहा है. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी भी उतनी असरदार दिखाई नहीं दी. सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर बावुमा एक बार फिर खाता खोले बगैर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रोटियाज कप्तान को आलोचकों ने घेर लिया. ईडन गार्डंस में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का शीर्षक्रम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे चरमरा गई.
गौरतलब है कि मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी विभाग पूरी तरह से विफल नजर आई. इस बीच पारी की शुरुआत करने उतरी सलामी बल्लेबाज बावुमा पारी के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ही आउट हो गए. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने उन्हें विकेट के पीछे जोश इंगलिस (Josh Inglis) के हाथों कैच आउट कराया. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल तक पहुंचने में काफी शानदार प्रदर्शन किया. इस बीच सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) चार शतक जड़ चुके हैं, लेकिन दूसरी ओर कप्तान बावुमा एक भी अर्धशतक बनाने में भी नाकाम रहे.
विश्वकप में बावुमा का प्रदर्शन
बाएं हाथ के बावुमा ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 8, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35, नीदरलैंड के खिलाफ 16, पाकिस्तान के खिलाफ 28, न्यूजीलैंड के खिलाफ 24, भारत के खिलाफ 11, अफगानिस्तान के खिलाफ 23 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. बावुमा तबियत खराब होने के कारण दो लीग मैचों में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस विश्व कप की 8 पारियों में 135 रन ही बनाए हैं.