SA vs AUS World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में गुरुवार (12 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी, जिसे पहले मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर, अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) की नई नवेली पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी. ऐसे में दर्शकों को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
बता दें कि, लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. इस वर्ष अप्रैल-मई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान यहां पर लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले थे. हालांकि, पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मापदंडो को देखते हुए विश्व कप के लिए फिर से तैयार किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में कितनी स्पिनरों को जगह देती है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह लेग स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को जगह दे सकते हैं. हालांकि, बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि दक्षिण अफ्रीका फिर से बड़ा स्कोर बनाएगा.
पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ मिली हार को भूलाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) की ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे बढ़ना चाहेगी. पहले मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) से स्पिन की मददगार लखनऊ की पिच पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बल्ले के साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को तीन और दक्षिण अफ्रीका को दो मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और कगिसो रबाडा.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें