रायपुर-  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म रिलीज होने के पहले ही इसे  टैक्स फ्री करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निर्देश के बाद फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। 
 
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने छत्तीसगढ़ मनोरंजन शुल्क तथा विज्ञापन कर अधिनियम 1936 की धारा 7 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छूट दी है। मंत्रालय से आज इसका आदेश जारी कर दिया गया। फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है औऱ रिलीज के साथ ही फिल्म छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी। 
 
चर्चा है कि फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की विशेष रूचि है। मुख्यमंत्री खुद क्रिकेट के खिलाडी़ रहे हैं। क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल रहा है, लिहाजा खेल को बढ़ावा देने के लिहाज से इसे प्रदेश में मनोरंजन कर से छूट दी गई। 
 
इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल को भी मनोरंजन कर में छूट दी गई थी। 
 
सचिन ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म में 42 साल की उम्र में सचिन तेदुंलकर खुद डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म सचिन की जीवनी पर आधारित है। इसका निर्देशक जेम्स अर्सकिन द्वारा किया गया है। मोशल पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खुद तेंदुलकर जोरशोर से जुटे हुए हैं।