यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के प्रचार के अंतिम दिन आज चुनाव प्रचार खत्म होने के पहले कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी। खरगोन जिले के सनावद में पूर्व सीएम कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर हुंकार भरी।
गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सनावद में जनता से अव्हान किया कि ये उपचुनाव केन्द्र और राज्य सरकार को सबक सिखाने का चुनाव है। इस दौरान पायलट ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government at the centeral) ने साढ़े सात साल पहले किसान की आय दोगुनी करने का वादा किया था। आज किसान सड़क पर है। पायलट ने कहा कि यूपी में केन्द्रीय गृहमंत्री के पुत्र के द्रवारा किसानों के कुचलने पर के बाद आज तक केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा (Union Home Minister Ajay Mishra) का इस्तीफा नही लिया गया। ये उपचुनाव केंद्र-राज्य सरकार के घमंड और अंहकार का सबक देने का चुनाव है।
शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी बस जाने वाली हैः सचिन पायलट
इस दौरान सचिन पायलट ने शिवराज सिंह सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिवराज पर भी हमाला बोला। विधायक सचिन बिरला के भाजपा में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2023 में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ये चुनावी शिगूफा भी छोड़ गए की शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी बस जाने वाली ही है।
मुझे शिवराज सिंह का प्रमाण पत्र नहीं, जनता का प्रमाण पत्र चाहिएः कमलनाथ
कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह (Congress candidate Rajnarayan Singh) के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे शिवराज सिंह का प्रमाण पत्र नहीं जनता का प्रमाण पत्र चाहिए। पहले शिवराज सिंह 17 साल का हिसाब दें फिर मुझसे 15 माह का हिसाब मांगे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बडवाह विधायक सचिन बिरला पर भी कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि एक बिक गया लेकिन बडवाह कभी नहीं बिकेगा।