मुंबई. बुधवार शाम लंबी बीमारी के बाद दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया. वे 87 साल के थे, उनका निधन शिवाजी पार्क के पास दादर स्थित उनके आवास पर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुआ.

रमाकांत आचरेकर ने भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब हीरा दिया था. सचिन के अलावा वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के भी कोच रह चुके थे. रमाकांत आचरेकर ने भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब हीरा दिया था. सचिन के अलावा वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के भी कोच रह चुके थे. रमाकांत आचरेकर को क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए पद्म श्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आज उनके निवास स्थान से शिवाजी पार्क के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इस मौके पर आचरेकर के सबसे प्रिय शिष्य सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे.

सचिन इस मौके पर बेहद भावुक नज़र आए, इतना ही नहीं वो लगातार परिवार के लोगों के साथ दिखे. सचिन के अलावा विनोद कांबली और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी इस अंतिम यात्रा में शामिल थे. आचरेकर को शिवसेना के एक ट्रक में पूरे सम्मान के साथ शिवाजी पार्क ले जाया गया. जहां रास्ते में उन्हें युवा क्रिकेटरों के द्वारा भी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई. मुंबई के युवा क्रिकेटर्स ने आचरेकर को बल्ले से सलामी दी. इस अंतिम यात्रा की कई और ऐसी तस्वीरें आईं जिसमें सचिन अपने गुरु को कंधा देते नज़र आए. साथ ही वो कई और मौकों पर अंतिम यात्रा के साथ-साथ आगे बढ़ते नज़र आए.