Sachin Tendulkar Daughter-In-Law: भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने पहली बार अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। अब तक अर्जुन की सगाई की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं हुई थीं, क्योंकि समारोह बेहद निजी रखा गया था। लेकिन हाल ही में हुए एक पारिवारिक आयोजन में सचिन ने अपनी बहू की झलक दुनिया को दिखा दी।

सारा तेंदुलकर की पिलेट्स एकेडमी का शुभारंभ

मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की पिलेट्स एकेडमी का उद्घाटन था। यह एकेडमी शरीर और दिमाग दोनों को फिट बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। खास बात यह है कि यह दुबई की पिलेट्स चेन की मुंबई में चौथी शाखा है।

उद्घाटन समारोह के दौरान सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, और अंजली की मां एन्नाबेल मेहता मौजूद रहीं। इस खास मौके पर परिवार के साथ-साथ अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आईं। परिवार के बीच उनकी मौजूदगी ने मीडिया और फैन्स का ध्यान खींचा।

सचिन ने सोशल मीडिया पर साझा किए खास पल

सचिन तेंदुलकर ने इस आयोजन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए बेटी की मेहनत और उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने लिखा- पेरेंट्स के तौर पर आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बच्चे वो हासिल करें, जिससे वो प्यार करते हैं। सारा का पिलेट्स स्टूडियो ओपन करना, उन्हीं पलों में से एक है। सचिन ने आगे लिखा कि सारा ने इस मंजिल को एक-एक ईंट लगाने की तरह अपने मेहनत और लगन के साथ इसे हासिल किया है।

गुपचुप तरीके से हुई अर्जुन की सगाई

गौरतलब है कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हाल ही में बेहद निजी तरीके से हुई थी। परिवार ने अब तक इस समारोह की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की थीं। यही वजह है कि सानिया चंडोक की उपस्थिति और सचिन के साथ उनकी तस्वीरें खास चर्चा का विषय बन गईं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H