स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मैच खत्म हो चुका है, और मुंबई इंडियंस ने 150 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए एक रन के मामूली अंतर से मैच जीत लिया, और इसके साथ ही ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमा लिया।

मुंबई इंडियंस की इस जीत में टीम के गेंदबाजों का सबसे बड़ा और अहम रोल रहा, लसिथ मलिंगा ने जहां आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर जिस तरह से शर्दुल ठाकुर को आउट कर टीम को एक रन के मामूली अंतर से जीत दिलाई वो काबिले तारीफ था तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी लजवाब रही, और उनके इसी गेंदबाजी के लिए उन्हें मैच में मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मैच में 4 ओवर में महज 14 रन ही खर्च किए, और 2 विकेट अपने नाम किए।

मैच  खत्म हो जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की, सचिन ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया, साथ ही ये भी कहा कि अभी इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है।

आईपीएल के सीजन-12 में जसप्रीत बुमराह ने 16 मैच में 19 विकेट अपने नाम किए हैं।