शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। पुलिस ने बर्खास्त आईबी इंस्पेक्टर के पास से एक बैग में 1000-500 के साढ़े 6 लाख के पुराने नोट बरामद किया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल के पालिक बाजार में बर्खास्त आईबी इंस्पेक्टर संतोष बंजारे ने यह पुराने नोट छिपा रखे थे. मुखबिर की सूचना पर तारबाहर पुलिस ने मॉल में छापेमार कार्रवाई की. जहां से नोटों से भरा एक बैग बरामद हुआ. उसे खोलकर देखे जाने पर 1000-500 के पुराने नोट बरामद हुए.
ये वही संतोष बंजारे है जो नोटबंदी के समय सुर्खियों में आया था. आईबी ने लेने-देन के चलते ही इसे आईबी से बर्खास्त किया गया था. साथ ही आरोपी नकली पिस्टल से कॉंग्रेस नेता को धमकाने मामले में जेल भी जा चुका है.
बर्खास्त इंस्पेक्टर ने पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट नोटबंदी के समय आईबी का धौंस दिखा कर जब्त किया था. लेकिन जमा नहीं कर पाया और मॉल में छुपा कर रखा था. तारबाहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.