
स्पोर्ट्स डेस्क. सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के बाद विश्व कप (football world cup) से बाहर हो गए हैं. बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ (Senegal Football Federation) ने यह जानकारी दी. बायर्न की ओर से जारी बयान के मुताबिक 30 वर्षीय माने के दाहिने पैर का शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में ऑपरेशन हुआ. उन्हें यह चोट 8 नवंबर को वेडर ब्रेमेन के खिलाफ जर्मन लीग के मैच में लगी थी.
बायर्न ने कहा कि एफसी बायर्न के अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी अब विश्व कप (World cup) में सेनेगल के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और अगले कुछ दिनों में म्यूनिख में अपना रिहैबिलिटेशन (इलाज से उबरने की प्रक्रिया) शुरू करेगा. सेनेगल टीम के चिकित्सक मैनुअल अफोंसो ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि माने विश्व कप के कुछ मैचों में खेलेंगे लेकिन अब इसकी कोई संभावना नहीं है.

नीदरलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी टीम
अफोंसो ने कहा कि हमने एमआरआई देखा है और दुर्भाग्य से उनकी प्रगति उम्मीदों के अनुकूल नहीं है. सेनेगल की टीम सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेगी. ग्रुप-ए में टीम के सामने इसके बाद मेजबान कतर और इक्वाडोर की चुनौती होगी.
इसे भी पढ़ें :
- रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव कल, जानिए किसे मिल सकती है जिम्मेदारी…
- जूते उठवाना, थूक चटवाना फिर यातना देना… DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग करने का आरोप, स्कूल जाने के नाम से कांप रहा बच्चा, 104 डिग्री चढ़ा बुखार
- बीच सड़क एंबुलेंस में लगी आग: ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, बाल बाल बची मरीज की जान
- IAS महादेव कावरे ने कुशाभाऊ ठाकरे के कुलपति का संभाला पदभार, विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमानदारी से कार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी खेल, तलवार से काटकर युवक की हत्या, फिर गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला