सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पदस्थ SAF के जवान कॉन्स्टेबल नागेंद्र सिंह परिहार की मौत हो गई है. 19 अप्रैल को उनकी तबियत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा करते हुए खराब हो गई थी. नागेंद्र सिंह को पहले सरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. फिर उन्हें बैढन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इनकी तबियत में फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ, तब नागेंद्र सिंह को नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार रात करीब 11 बजे कॉन्स्टेबल नागेंद्र सिंह परिहार की मौत हो गई.
नहीं मिला शव वाहन और ताबूत
सबसे बड़ी बात तो ये है कि कॉन्स्टेबल नागेंद्र सिंह परिहार के साथी उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम ले जाने के लिए घंटों भटकते रहे, न तो उन्हें शव वाहन मिल पा रहा था और न ताबूत. जिला पुलिस मौत के 14 घंटों बाद भी वाहन और ताबूत की व्यवस्था नहीं कर पाई. बाद में आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे, तब जाकर एसएएफ जवान नागेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम के लिए रवाना हो सका. एसपी विनीत जैन ने पार्थिव शरीर को भेजने की व्यवस्था की.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=USln7osizRk[/embedyt]