Safety Tips For Kids : आजकल अधिकांश पेरेंट्स के पास समय की कमी होती है. ऐसे में वे बच्चे को बाहर खेलने ले जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उनका बच्चा अकेले खेलने गया, तो कहीं उसके साथ कोई हादसा ना हो जाए. इसलिए वे बच्चे को घर पर ही टीवी व फोन में व्यस्त रखते हैं. लेकिन बच्चों के लिए घर पर रहने के बजाए ताजी हवा में खेलना-कूदना बहुत जरूरी होता है. इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से होता है और उन्हें दूसरे बच्चों से दोस्ती करने में भी आसानी होती है.

अगर आपको भी अपने बच्चे को बाहर खेलने भेजने में डर लगता है तो आप अपने बच्चे को सिखाएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स, इससे आपका बच्चा बाहर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और अच्छे से खेल भी पाएगा.

अनजान व्यक्ति से बात करने से मना करें (Safety Tips For Kids)

आप अपने बच्चे को बाहर खेलने भेजने से पहले उसे जरूर सिखाएं कि वह बाहर किसी भी व्यक्ति से बात ना करें और ही उसके साथ अपनी कोई पर्सनल जानकारी शेयर करे. अगर वह आपसे प्यार से बात करके आपके बारे में कुछ जानना चाहे तो उसे तुरंत मना करे और चुपचाप अपने दोस्तों के साथ घर वापस आ जाए.

किसी से खाने-पीने की चीजें ना लें

बच्चे को समझाएं कि जब वह अकेले बाहर खेलने के लिए जाए तो किसी से भी कोई खाने-पीने की चीजें ना लें. भले ही उसके दोस्त भी कुछ खाने के लिए क्यों ना दे रहे हों, मना कर दे. बच्चे को बताएं कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें लेना गलत बात हैI अगर उसे कुछ खाना है तो वह मम्मा से कहे, मम्मा उसे लाकर देंगी.

बच्चों के साथ मार-पीट ना करे

कई बार बच्चे बाहर खेलने जाते हैं तो दूसरे बच्चों के साथ मार-पीट कर लेते हैं या खेल-खेल में दूसरे बच्चों को धक्का दे देते हैं. अपने बच्चे को ऐसा करने से मना करें. बच्चे को समझाएं कि उसके ऐसा करने से दूसरे बच्चों को चोट लग सकती है और ऐसा करने से दूसरे बच्चों की मम्मा परेशान हो सकती हैं. इसलिए बच्चों के साथ मारपीट करना गलत आदत है.

घर का पता व फोन नंबर याद करवाएं

जब आप बच्चे को बाहर खेलने के लिए भेजना शुरू करें, तब आप बच्चे को घर का पता और फोन नंबर अच्छे से याद करवाएं. बच्चे को यह भी कहें कि जब उसे चोट लग जाए या उसे अच्छा नहीं लगे तो तुरंत घर आए, ताकि कोई परेशानी होने पर बच्चा आपको फोन कर सके और सुरक्षित घर वापस आ सके.

किसी अनजान के घर ना जाएँ

जब आप बच्चे को बाहर खेलने के लिए भेजें तो बच्चे को जरूर सिखाएं कि वह पार्क में ही खेले. पार्क के अलावा खुद से अकेले बिना मम्मी के परमिशन के किसी के भी घर जाकर ना खेलने लगे. ऐसा करने से वह किसी बड़ी मुसीबत में फँस सकता है और मम्मी उसकी मदद नहीं कर पाएंगी.