राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अमानगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष (Amanganj Nagar Panchayat President) को 30 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त पुलिस (Sagar Lokayukta Police) ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

प्रदेश में तमाम प्रयासों की बावजूद सरकारी कार्यालयों में घूस लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है। जहां पहली बार कोई जनप्रतिनिधि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक को भुगतान के बदले में 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

MP Top News: RGPV घोटाले मामले में आया फैसला, CM मोहन ने बोहरा समाज के धर्मगुरु से की मुलाकात, सब इंस्पेक्टर ने थाने में महिला से किया दुष्कर्म, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय में उनके दफ्तर में ही कार्रवाई की। शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि वह जब से अध्यक्ष बनी है, लिफ्ट के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थी और यह रकम बढ़ाती जा रही है। राघवेंद्र ने तंग आकर सागर लोकायुक्त से इसकी शिकायत की।

JP Nadda MP Visit: विदिशा में जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- इनमें कुछ जेल में तो कुछ बेल पर है

इसके बाद सागर लोकायुक्त पुलिस ने सारिका खटीक 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने यह राशि अपने बैग में रख ली थी। आपको बता दें कि किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है, जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H