दिनेश शर्मा,सागर। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा के मेयर पद की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है. लेकिन पार्टी में अब कलह खुलकर सामने आने लगी है. नगर निगम सागर में मेयर पद पर ब्राह्मण समुदाय से टिकिट की मांग को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर खुद यह बयान जारी किया है.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं जनता पार्टी जिले का उपाध्यक्ष औरपार्टी का सच्चा सिपाही हूं. पूरी निष्ठा ईमानदारी से तन मन धन से कार्य किया है. भारतीय जनता पार्टी के कई पदों पर रहा हूं. मेरा पूरा परिवार स्वयं सेवक है. जनसंघ से लेकर भाजपा से जुड़ा रहा हूं. वर्तमान में नगर निगम चुनाव में ब्राह्मण समुदाय की अहम भूमिका है.
मेरी भावनाएं है कि महापौर के लिए भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण समाज के व्यक्ति के लिए टिकट मिले. यदि भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती है, तो मैं भारतीय जनता पार्टी की सभी पदों से त्यागपत्र देकर महापौर का निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. नगर निगम के 48 वार्डों में मेरा संपर्क है. मैं यह सुनहरा अवसर खोना नहीं चाहता हूँ.
MP Nikay Chunav 2022: बीजेपी ने की नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट
प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव समिती के सदस्य और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लोग अपनी अपनी बात रखते है. जब पार्टी का टिकिट सामने आएगा तो सब पता चल जाएगा. सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का कहना है कि मेयर का टिकट प्रदेश कोर कमेटी तय करती है. भाजपा में इस तरह के विचार नहीं चलते है. पार्टी जल्दी ही जिताऊ उम्मीदवारों की घोषणा करती है. मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि भाजपा का शीर्ष से लेकर राज्य स्तर तक का नेतृत्व किसी तरह के दवाब में काम नहीं करता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक