उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अपने पति के साथ मिलकर कई शादियां कर गहने और नगदी लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। केंट थाना क्षेत्र की एक पीड़ित की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन की गैंग दबोचा गया है।

जानकारी के अनुसार, सागर में कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में रहने वाली बुजुर्ग महिला धरमोबाई (60) ने पुलिस से शिकायत में बताया कि वे अपने बेटे सुनील के लिए लड़की की तलाश कर रही थी। इस दौरान उनके रिश्तेदार राजू यादव, निवासी धनुआ मेढ़की, ने एक रिश्ता बताया। राजू 31 अगस्त को भौरासा निवासी एक लड़की को साथ लेकर आया, जिसका नाम आरती यादव बताया गया, लेकिन आरती का असली नाम लक्ष्मी बंसल है।

ये भी पढ़ें: ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः विधवा पत्नी से किया ऐसा काम, आरोपी सहित बहन और ड्राइवर पर मामला दर्ज

पति को बनाया था भाई, लूट लिए गहने-पैसे

लक्ष्मी के साथ उसका कथित भाई रामनाथ भी था, जिसका असली नाम बबलू बंसल है, जो लक्ष्मी का पति है। 12 सितंबर को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सुनील और लक्ष्मी की घर पर ही शादी संपन्न हुई। शादी की रस्मों के दौरान लक्ष्मी के साथ उसका कथित भाई रामनाथ यानी लक्ष्मी का पति बबलू और रिश्तेदार राजू भी मौजूद थे। शादी में लक्ष्मी को रश्म के अनुसार 80 हजार रुपए नकद, सोने का हार, चांदी का कमरबंद, सोने के पैंडल वाला मंगलसूत्र और अन्य गहने दिए गए।

ये भी पढ़ें: कपड़े बदल रही थी छात्राएं, छिपकर Video बनाने लगे ABVP कार्यकर्ता, 3 आरोपियों को भेजा जेल, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे दंग

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को दबोचा

पीड़ित धरमोबाई ने बताया कि 14 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे लक्ष्मी ने अपने पति सुनील से झूठ बोल कर कथित भाई रामनाथ मतलब पति बबलू के साथ फरार हो गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लिया और लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को मुखबिर की सूचना पर सिलवानी से धर दबोचा। वहीं पुलिस ने आरोपियों से गहने और नगदी बरामद कर ली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H