उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा में रिवर राफ्टिंग (River rafting) करते हुए राफ्ट पलटने से देहरादून के सागर नेगी की डूबने से मौत हो गई. प्रथम दृष्यता गंगा का पानी शरीर में ज्यादा जाने की वजह से पर्यटक की मौत होने की आशंका जताई गई है.
जानकारी के मुताबिक राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी. जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, तभी अचानक से गंगा में पलट गई. इस हादसे में राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे. गाइड ने एक-एक करके सभी पर्यटकों को राफ्ट पर वापस चढ़ाया.
इसे भी पढ़ें : सड़कों या सार्वजनिक स्थानों का नाम बदलने के लिए लेनी होगी शासन की अनुमति, सरकार ने जारी किया पत्र
इस दौरान देहरादून के रहने वाले सागर नेगी बेहोश हो गए. जिसको किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की. जिसके बाद डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें