पुरूषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. बीती रात नांगलदेहि ग्रामीणों की मदद से कीमती सागौन तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. ओड़िसा पासिंग मिनिडोर(407) क्रमांक ओ आर 08 जी 0911 में लदा 25 नग सागौन लठ्ठा वन विभाग ने जप्त किया है. जप्त लठ्ठे की कीमत साढ़े 3 लाख बताया गया है.
बीती रात ओड़िसा सीमा से लगे नांगलदेही ग्राम में दशहरा के मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दरम्यान रात 2 से ढाई बजे लठ्ठे से भरा मिनिडोर गांव के रास्ते से होकर ओड़िसा की ओर जा रहा था.
मिनिडोर ने आवाजाही करने वाले पहले बाइक को टक्कर मारी,फिर थोड़ी दूर बाद एक पिकअप से टकरा गई. तस्करी वाहन चालक के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा तो वाहन को रोक पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर लिया.
इसी बीच ग्रामीणों ने मिनिडोर से ढकी प्लास्टिक को हटाया तो पूरा वाहन सागौन लठ्ठे से लदा मिला. मौके पर वन रक्षा समिति के लोग भी मौजूद थे,जिन्होंने ने देवभोग परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी को इसकी सूचना दी. अल सुबह वन विभाग वाहन को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है. नागराज मंडावी ने बताया कि वाहन टकराने की घटना के बाद चालक फरार हो गया था. वाहन मालिक व आरोपीयो की पतासाजी की जा रही है.