कुमार इंदर, जबलपुर। सहारा इंडिया द्वारा लोगों का पैसा वापस न करने मामले में कल (मंगलवार को) सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश सेक्रेटरी सौरभ नाटी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी संस्था निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ सहारा इंडिया में फंसे लोगों का पैसा वापस दिलाने के लंबे दिनों से पहल कर रही हैं। इस बात को लेकर उन्होंने सांसद राकेश सिंह को 15000 लोगों से पोस्ट कार्ड भी भिजवाया। आज तक कोई जवाब नहीं मिला। सौरभ का कहना है कि इस मामले में उन्होंने शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने नेताओं से अपील की है कि इस मुद्दे को विधानसभा एवं लोकसभा में उठाएं। उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले में जबलपुर सांसद राकेश सिंह से भी कई बार मदद की अपील की लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

जबलपुर के 3 लाख निवेशकों का 500 करोड रुपए सहारा इंडिया में
बता दें कि जबलपुर शहर के तीन लाख से ज्यादा निवेशकों के करीब 500 करोड रुपए सहारा इंडिया में फंसा हैं, जिससे शहर का हर निवेशक परेशान हैं। लोग कभी सहारा इंडिया, कभी कलेक्ट्रेट तो कभी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय लगा लगा कर परेशान हैं।

यह है मामला
सहारा इंडिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ ढाई सौ से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। शिकायत में बताया गया है कि आम जनता का जमा पैसा और उसका ब्याज समय अवधि पूरा होने के बाद भी उनको नहीं लौटाया गया। निवेशकों का आरोप है कि साल 2017 में ही उनकी पॉलिसी की अवधि पूरी हो चुकी थी लेकिन उसके बाद ना तो उनको उनका मूल धन मिला है ना ही ब्याज।

ज्यादा ब्याज के लालच में फंसे लोग
बता दें कि सहारा इंडिया कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा आम जनता को कम समय में ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा करवाया गया था। साल 2017 तक लोगों से जमकर पैसा बटोरा गया। जब पैसा देने की बारी आई तो कंपनी डिफॉल्ट कर गई। जिसके बाद लोगों ने शिकायतें करना शुरू की और मामला कोर्ट पहुंच गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus