विकास कुमार/सहरसा। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भूमि सुधार-राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा 31 दिसंबर को सहरसा दौरे पर आएंगे। इस दौरान शहर के विकास भवन के सामने ‘भूमि सुधार जन कल्याण संवाद’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे आम लोगों से सीधे बातचीत कर भूमि एवं राजस्व से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

समय-सारणी और पंजीकरण व्यवस्था

कार्यक्रम की पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगी। इसमें शामिल होने वाले शिकायतकर्ताओं का पंजीकरण सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक अंचल कार्यालय परिसर में लगाया गया काउंटर पर किया जाएगा। विभाग ने आवेदकों से आग्रह किया है कि आवेदन में नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से दर्ज करें।

इन मुद्दों पर होगी सुनवाई

जन संवाद के दौरान लोग
दाखिल-खारिज, सीमांकन, म्यूटेशन, भूमि विवाद तथा अन्य राजस्व संबंधी समस्याएँ
सीधे अधिकारियों एवं मंत्री के समक्ष रख सकेंगे। मौके पर ही संबंधित अधिकारी प्राथमिक जांच कर समाधान की दिशा में कार्रवाई करेंगे।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी

कार्यक्रम के बाद शाम 3:30 से 5:00 बजे तक शहर के प्रेक्षागृह में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। इसमें प्राप्त शिकायतों का विश्लेषण कर त्वरित एवं प्रभावी समाधान रणनीति तैयार की जाएगी।

पारदर्शिता और त्वरित निपटारा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भूमि विवादों के कारणों की पहचान कर शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि सहरसा के बाद 4 जनवरी को भागलपुर में भी इसी तरह का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।