सहरसा/विकास कुमार। जिले से एक बार फिर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव वार्ड संख्या 14 में मछली पकड़ने के जाल को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इस घटना में एक महिला सहित कुल आठ लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। झड़प के बाद गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।

चोरी के शक से शुरू हुआ विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके खेत से मछली पकड़ने का जाल चोरी कर लिया गया है। इसको लेकर दूसरे पक्ष से पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला

विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि झड़प के दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही सौर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है।

गांव में बढ़ी निगरानी

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।