विकास कुमार/सहरसा। जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की स्थापित मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। आरोप गांव के दबंग बरुण झा और स्थानीय भू-माफिया पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर यह मूर्ति स्थापित थी, उसे कथित रूप से बरुण झा की पत्नी के नाम पर बेचा गया था। इसी विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था।
भूमि स्वामित्व विवाद कोर्ट में लंबित
जमीन के वास्तविक मालिक द्वारा मामले को लेकर कोर्ट में टाइटल केस चल रहा है। इसके बावजूद भूमि पर दखल और कब्जे की कोशिशें जारी रहने से विवाद और बढ़ गया। मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
ग्रामीणों की नाराजगी और कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों और जमीन मालिकों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि आस्था से जुड़े स्थल के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


