विकास कुमार/सहरसा। जिले में चाकू मारकर बाइक लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 36 घंटे में बड़ी कार्रवाई की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गई बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

ग्रामीण सड़क पर दिया गया था वारदात को अंजाम

यह घटना 23 जनवरी को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव के पास ग्रामीण सड़क पर पुल के समीप हुई थी। जहां अज्ञात अपराधियों ने मो. शमीम खान पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

एसपी के निर्देश पर गठित हुई एसआईटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सोनवर्षा कचहरी थाना की एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।