विकास कुमार/सहरसा। शहर में उत्पाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने 239 बोतल विदेशी शराब बरामद की। मौके से शराब कारोबारी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे संचालित की गई।
जब्त शराब के साथ आरोपी को कोर्ट में पेश
छापेमारी के दौरान जब्त की गई शराब को सुरक्षित जब्त सूची में दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। इसके बाद आरोपी को उत्पाद थाना लाया गया जहां आवश्यक कानूनी formalities पूरी करने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ शराब तस्करी से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा।
कड़ी निगरानी और आगे भी कार्रवाई जारी
इंस्पेक्टर ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है। अवैध शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


